पीरटांड़ (मधुबन) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़, केंदुआडीह मोड़ सहित गिरिडीह–डुमरी मुख्य मार्ग के कई स्थानों पर झारखंड एवेन द्वारा पोस्टरबाजी की गयी है. इस पोस्टर में उत्पल बास्के की गिरफ्तारी को साजिश बताया गया है. प्रशासन से जवाब मांगा गया है.
पोस्टर में कहा गया है कि उत्पल बास्के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उस पर लादे गये फर्जी मुकदमे को वापस किया जाय. इसके अलावा एवेन द्वारा एक परचा भी जारी किया गया है, जिसमें उत्पल बास्के को जन कलाकार बताया गया है.
कहा गया है कि 29 अगस्त को झारखंड एवेन सांस्कृतिक संगठन के सदस्य उत्पल रांची में कोर्ट की तारीख की हाजिरी देने गये थे. 30 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. परचा में कहा गया है कि उत्पल बास्के का कसूर क्या है? उन्होंने समाज के खिलाफ कौन सा हिंसक काम किया है.
जनता का हितैशी बन कर जनता के दु:खों को नाटक के जरिये प्रस्तुत करना हिंसक काम है क्या? यदि नहीं तो उन्हें बार–बार क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी तरह जीतन मरांडी को भी पुलिस ने झूठा मुकदमा में फंसाया था. ऐसे में उत्पल बास्के व विश्वनाथ सिंह शेखर की रिहाई को लेकर प्रतिवाद प्रतिरोध आंदोलन तेज करने का आह्वान किया जाता है.