गिरिडीह : ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये उत्तर प्रदेश के चारों अपराधी जिले में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे. इन अपराधियों को बुलाने वाले दो लोग अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. घायल अपराधियों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं.
घायल होने के कारण पुलिस अब तक इनसे पूछताछ नहीं कर पायी है. अपराधियों ने मीडिया के समक्ष जो बात कही है, उसके अनुसार इन अपराधियों के टारगेट में शहर की सोना चांदी की दुकान थी.
अपराधी रामचंद्र ने बताया कि महताब व रामू नामक व्यक्ति उन्हें यहां लाया था. ये लोग दिन में दुकानों की रेकी करते और मौका मिलते ही रात के समय दुकान का शटर तोड़ कर हाथ साफ करते. इन अपराधियों के पूरी तरह ठीक होने के बाद पुलिस इन्हें रिमांड पर लेगी और इसके बाद गिरोह के सदस्यों का डाटा खंगालेगी.