Advertisement
जमीन विवाद में चली तलवार, एक की मौत
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कजरो गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत हो गयी. इस दौरान तलवार बाजी में तीन लोग घायल हो गये. घटना में विनोद यादव (40 वर्ष)की मौत हो गयी. वहीं उसके भाई हरिहर यादव व भाभी सुंदरी देवी गंभीर रूप से घायल हो […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कजरो गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत हो गयी. इस दौरान तलवार बाजी में तीन लोग घायल हो गये. घटना में विनोद यादव (40 वर्ष)की मौत हो गयी. वहीं उसके भाई हरिहर यादव व भाभी सुंदरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सूचना पर डीएसपी शंभु कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों ने बताया कि एक वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह वे लोग अपनी जमीन को बांस से घेर रहे थे. इसी दौरान दिनेश यादव, अशरफी यादव, शिवा महतो, भरत यादव, प्रकाश यादव, बद्री यादव, फाल्गुनी यादव आदि पहुंचे और तलवार से हमला कर फरार हो गये.
इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां विनोद ने दम तोड़ दिया. घायलों का आरोप है कि उन पर सुनियोजित तरीके से हमला बोला गया. बेंगाबाद से भी कुछ हमलावारों को बुलाया गया था. इधर, घटना के बाद आरोपित फरार हैं. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
नप अध्यक्ष भी पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना पर नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. श्री यादव ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.
हत्या के कारणों की हो रही है जांच: डीएसपी
घायलों से घटना की जानकारी लेने के बाद डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि हत्या के कारणों की जानकारी ली जा रही है. घटना के पीछे सिर्फ जमीन विवाद है या कुछ और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. हमलावरों को हर हाल में पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement