गिरिडीह : जिले के सैकड़ों विद्यालय में राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. पीरटांड़ के बीइइओ दिलीप मांझी का कहना है कि पीरटांड़ प्रखंड के 50 विद्यालय में अभी तक एमडीएम मद में राशि नहीं दी गयी है, जबकि करीब डेढ़ दर्जन विद्यालय में राशि का अभाव रहने के कारण एमडीएम बंद हो गया है.
उनका कहना है कि एमडीएम बंद होने की सूचना एमडीएम सेल के जिला प्रभारी सह डिप्टी डीएसइ आरडी राम व डीएसइ झब्बु पंडित को भी दे दी गयी है. इसी प्रकार सदर प्रखंड के अजीडीह, भलगढ़ा व लोहपिट्टी में राशि के अभाव में एमडीएम बंद होने की सूचना मिली है.
अजीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष यदुनंदन त्रिवेदी का कहना है कि विद्यालय में आठ अगस्त से राशि नहीं रहने के कारण एमडीएम बंद है, जबकि हालिया दिनों में एमडीएम में चावल दिया गया है. इसी प्रकार सदर प्रखंड के भलगढ़ा प्राथमिक विद्यालय में राशि नहीं रहने के कारण एक माह से एमडीएम बंद है. प्रभारी प्रधानाध्यापकअभिमन्यु सिंह का कहना है कि एक तो विभाग राशि नहीं दे रहा है.
सरकारी कार्रवाई के भय के कारण वे अपने निजी खर्च से एमडीएम चला रहे हैं और अभी तक इसमें चार हजार रुपये खर्च हो चुके है. इसी प्रकार सदर प्रखंड अंतर्गत लोहपिट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद चौधरी का कहना है कि कक्षा छह से आठ में अभी तक एमडीएम मद में राशि नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि वह अपने खर्च से एमडीएम चला रहे हैं और इस मद में 9 हजार रुपये खर्च हो चुका है.