गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर अवैध कोयला लदे एक ट्रक व तीन बाइक को जब्त किया है. तीन लोगों को भी पकड़ा गया है, जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. एसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि बलथरवा जंगल में एक ट्रक पर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है, ट्रक को गिरिडीह से बाहर भेजने की योजना है. इसी सूचना पर अनि अजय कुमार साहू को रविवार की रात छापामारी करने का निर्देश दिया गया.
श्री साहू और अनि एमके सिंह दलबल के साथ पहुंचे और 10 टन कोयला लदे ट्रक व तीन बाइक को पकड़ा गया. इस क्रम में पुलिस ने हरसिंहरायडीह निवासी विष्णु राय, झरियागादी निवासी राजेन्द्र ठाकुर और जगपतारी निवासी गोपाल साव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कोयला तस्करी के इस कारोबार में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.