24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित शिक्षक के घर कुर्की-जब्ती

आधा दर्जन छात्रओं से छेड़खानी मामले में मुफस्सिल पुलिस ने की कार्रवाई गिरिडीह : छात्रओं से छेड़खानी के आरोपित शिक्षक मो सब्बीर के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस की टीम डंडीयाडीह स्थित सब्बीर के घर पहुंची. इस दौरान उसके पिता याकूब अंसारी ने […]

आधा दर्जन छात्रओं से छेड़खानी मामले में मुफस्सिल पुलिस ने की कार्रवाई
गिरिडीह : छात्रओं से छेड़खानी के आरोपित शिक्षक मो सब्बीर के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस की टीम डंडीयाडीह स्थित सब्बीर के घर पहुंची. इस दौरान उसके पिता याकूब अंसारी ने पुलिस अधिकारियों से दो दिन का समय मांगा और अपने पुत्र को सरेंडर कराने की बात कही. याकूब झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हैं.
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें न्यायालय का आदेश मिला है, इसलिए कुर्की होगी. इसके बाद पुलिस ने सामान जब्ती की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर रामलाल राम, अनि अजय कुमार साहू, एससी झा आदि मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी रहेगी.
क्या है मामला
मामला मुफस्सिल थाना इलाके के मध्य विद्यालय महेशलुंडी से जुड़ा है. यहां की आधा दर्जन छात्रओं ने शिक्षक मो सब्बीर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. मार्च माह में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग लगातार उठ रही थी.
कड़ी सजा दिलाने की मांग
भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा कि आरोपित के खिलाफ पुलिस तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसे पकड़ना जरूरी है. कहा कि आरोपित मो सब्बीर के पिता याकूब अंसारी अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हैं, ऐसे में उन्हें नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
मामले की शिकायत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से मुख्ममंत्री से की जायेगी. वहीं शिवनाथ साव ने कहा कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये, ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक इस तरह की हरकत न करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें