Advertisement
जमीन विवाद में भाइयों में झड़प
राजधनवार : राजधनवार थाना क्षेत्र के बरजो में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झड़प हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रांची रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में भीम विश्वकर्मा ने धनवार […]
राजधनवार : राजधनवार थाना क्षेत्र के बरजो में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झड़प हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रांची रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध में भीम विश्वकर्मा ने धनवार थाना में आवेदन देकर अपने बड़े भाई गोपाल विश्वकर्मा समेत उनके चार पुत्रों तथा उनकी पत्नी पर रड व टांगी से हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. भीम विश्वकर्मा ने बताया कि मां उर्मिला देवी के नाम से हासिल एक जमीन में भाइयों के बीच घरेलू विवाद चल रहा है.
गुरुवार को बड़े भाई गोपाल विश्वकर्मा ने विवाद के निबटारा के लिए मां समेत सभी भाइयों को बुलाया. बातचीत शुरू होने के कुछ देर बाद ही गोपाल विश्वकर्मा, उसकी पत्नी तथा चारों पुत्र ने रड व टांगी से हमला कर दिया. हमले में आरती देवी, छोटा भाई संजय विश्वकर्मा तथा पुत्र सागर विश्वकर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं मां उर्मिला देवी भी चोटिल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद आरती देवी, संजय विश्वकर्मा तथा सागर विश्वकर्मा को रांची रेफर कर दिया गया है.
दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के रामो महतो, मीना देवी, परिवर्तन कुमार तथा दूसरे पक्ष के कृष्ण कुमार यादव, पवन यादव शामिल है.
सभी घायलों का इलाज बिरनी पीएचसी में कराया गया़ दोनों पक्षों के द्वारा बिरनी थाने में आवेदन भी दिया गया है़ थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement