Advertisement
सूख गये कुएं, चापाकल भी बेकार
गांडेय प्रखंड के बदगुंदा और आसपास के इलाकों में पानी के लिए हाहाकार गांडेय : प्रखंड के बदगुंदा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. क्षेत्र के लोग पानी के लिए भटकने को विवश हैं. स्नान व कपड़ा धोना तो दूर पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ […]
गांडेय प्रखंड के बदगुंदा और आसपास के इलाकों में पानी के लिए हाहाकार
गांडेय : प्रखंड के बदगुंदा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. क्षेत्र के लोग पानी के लिए भटकने को विवश हैं. स्नान व कपड़ा धोना तो दूर पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
क्षेत्र के सभी कुएं सूखने की कगार पर है. कुओं से एक-दो बाल्टी पानी मुश्किल से निकल रहा है. कई चापाकल भी खराब पड़े है. बदगुंदा की तरह अन्य इलाकों में भी पानी की किल्लत हो गयी. पेयजलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.
गांडेय : पिछले कई महीनों से डीप बोरिंग से वाटर सप्लाई नहीं होने से इस भीषण गरमी में पानी के लिए लोग परेशान हैं. मामला प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत के भलपहरी गांव का है. पिछले वर्ष गांव में पेयजलापूर्ति को लेकर डीप बोरिंग के साथ पाइपलाइन भी बिछायी गयी थी. साथ ही जगह-जगह स्टैंड पोस्ट भी लगाये गये थे.
लेकिन वर्तमान समय में वाटर सप्लाई बंद रहने से पानी टंकी व स्टैंड पोस्ट शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. कुछ दिन ही टंकी से जलापूर्ति की गयी, लेकिन ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद से पेयजलापूर्ति ठप है.
मामले को लेकर कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व बिजली विभाग को सूचना दी गयी पर कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने गरमी के मद्देनजर पेयजलापूर्ति शुरू करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement