Advertisement
झाविमो की मान्यता रद्द हो
बाबूलाल के बयान पर रवींद्र राय ने की चुनाव आयोग से मांग गिरिडीह : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद रवींद्र कुमार राय ने चुनाव आयोग से झाविमो की मान्यता रद्द करने की मांग की है. कहा कि जिस तरह से झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी देश के संविधान को चुनौती देने […]
बाबूलाल के बयान पर रवींद्र राय ने की चुनाव आयोग से मांग
गिरिडीह : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद रवींद्र कुमार राय ने चुनाव आयोग से झाविमो की मान्यता रद्द करने की मांग की है. कहा कि जिस तरह से झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी देश के संविधान को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, उसके तहत चुनाव आयोग को झाविमो के राजनीतिक दल की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए. श्री राय रविवार को परिसदन भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भू-अजर्न के मामले में बाबूलाल मरांडी का बयान असंवैधानिक व उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है.
उनका यह बयान गैर जिम्मेदाराना है. श्री राय ने कहा कि झाविमो विनाश के कगार पर खड़ा है. यही वजह है कि उसकी सोच में भी विकृति आ गयी है. कहा कि तपकारा गोलीकांड के वक्त कौन सीएम थे और किसने गोली चलाने का आदेश दिया, इसका भी अवलोकन जरूरी है. उन्होंने आह्वान किया कि जनता झाविमो की बातों को गंभीरता से न ले. श्री राय ने कहा कि संसद के संयुक्त प्रतिनिधि का उन्हें सदस्य बनाया गया है, इसलिए नागरिक सुविधा, किसान समस्या, भूमि अजर्न, पुनर्वास आदि मुद्दे पर कोई व्यक्ति या संगठन कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उन्हें दे सकते हैं. इस मामले को सरकार के समक्ष रखा जायेगा. इस निमित्त गिरिडीह में जल्द ही एक कार्यक्रम किया जायेगा.
कहा कि झारखंड में 45 लाख भाजपा के सदस्य बनाये गये हैं. जल्द ही महासंपर्क अभियान की शुरुआत की जायेगी. कार्यकर्ताओं की भागीदारी संगठन सूत्र के माध्यम से सरकारी तंत्र तक पहुंचेगा. मंत्रिमंडल विस्तार के बाबत पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. वैसे उनकी भावना गिरिडीह के साथ है.
प्रेस वार्ता गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि अजरुन बैठा, सुरेंद्र राय, संजीत सिंह, प्रकाश सेठ, शुकदेव प्रसाद साहू, कामेश्वर पासवान, संदीप डंगैच, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement