24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगायी फटकार, दी नसीहत भी

उपायुक्त ने कई योजनाओं की ली जानकारी गांडेय : उपायुक्त दी प्रवा लकड़ा ने शनिवार को प्रखंड के कई विभागों व विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग व बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं मनरेगा, पीएचइडी व एनआरएलएम संबंधी कार्यो से भी रूबरू हुए. इस दौरान […]

उपायुक्त ने कई योजनाओं की ली जानकारी

गांडेय : उपायुक्त दी प्रवा लकड़ा ने शनिवार को प्रखंड के कई विभागों विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं मनरेगा, पीएचइडी एनआरएलएम संबंधी कार्यो से भी रूबरू हुए.

इस दौरान डीसी ने कई को फटकार लगायी कई को कार्य में सुधार लाने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण में डीसी के साथ एसी लाल, बीडीओ केके मुंडू, ताराटांड़ थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, बीटीएम समेत मुखिया नंदलाल मुमरू, मीना देवी समेत कई मौजूद थे.

मनरेगा कूप में गड़बड़ी : निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मनरेगा कूपों को भी देखा और मापी के क्रम में गड़बड़ी पायी. बरमसिया टू पंचायत में गोविंद मुमरू के कूप की मापी में खुदाई 28.9 फीट पायी गयी, जबकि उदयपुर पंचायत में सोमरा मुमरू के कूप की खुदाई भी 28.5 फीट मापी गयी.

डीसी ने संबंधित लाभुक, पंचायत रोजगार सेवक, जेइ को अभिलेख एमबी के साथ बुलवाया और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

स्वयं सहायता समूहों के साथ की बैठक : उपायुक्त डीपी लकड़ा ने निरीक्षण के क्रम में उदयपुर महुशमुंडी में एनआरएलएम के तहत एसजीएसवाइ के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने से लेकर सीड मनी, कूप, मनरेगा के तहत जॉब दिलाने का आश्वासन दिया.

मौके पर ग्रामीण विकास समिति के सचिव वासुदेव पंडित समेत लक्ष्मी, कल्पना, प्रगति, जागृति, सागेन समेत कई स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें