Advertisement
राजेश मंडल की मौत पर रोया सरिया
बगोदर/हजारीबाग रोड : झाविमोकिसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय महासचिव राजेश मंडल की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. शुक्रवार को सरिया बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहा. मेडिकल की दुकानें भी बंद रहीं.पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दिन के 11 बजे सरिया स्थित उनके आवास पर शव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का […]
बगोदर/हजारीबाग रोड : झाविमोकिसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय महासचिव राजेश मंडल की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. शुक्रवार को सरिया बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहा. मेडिकल की दुकानें भी बंद रहीं.पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दिन के 11 बजे सरिया स्थित उनके आवास पर शव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गयीं.
यहां से दोपहर 1.30 बजे के बाद अछुइयाटांड़ स्थित उनके पैतृक आवास में शव लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के बाद खेड़आ नदी में अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र राहुल कुमार ने मुखाग्नि दी. घटना से बिरनी से सरिया तक मातम पसरा हुआ है.
सात घंटे जाम रही सड़क : गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में युवक संतोष यादव की मौत की खबर पर घटनास्थल छोटकी बंगरा पहुंचे राजेश मंडल को एक बोलेरो ने कुचल दिया था. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. विरोध में लोगों ने रात आठ बजे से सरिया-बिरनी सड़क जाम कर दी थी. वहीं जिस 407 से संतोष यादव की मौत हुई थी, उसे लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. आक्रोशित लोग घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर घटनास्थल पर बैठ गये थे. डीएसपी राजकुमार मेहता ने घटनास्थल पहुंचकर 48 घंटे में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया तब जाकर सुबह तीन बजे जाम हटा.
स्वास्थ्य उपकेंद्र में हुआ पोस्टमार्टम
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से पोस्टमार्टम टीम बगोदर पहुंची. स्वास्थ्य उपकेंद्र बगोदर में झाविमो नेता राजेश मंडल व छोटकी सरिया निवासी संतोष यादव का पोस्टमार्टम किया गया. मुख्यालय से आये डॉ बीएन झा़, डॉ अशोक कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार की टीम ने पोस्टमार्टम किया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में राजेश मंडल के करीबी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement