बगोदर : थाना क्षेत्र के लक्षीबागी में बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में सदानंद मेहता(32) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व अटका के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
करीब एक घंटे बाद सड़क जाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद खत्म हुआ. बगोदर थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को गिरिडीह भेज दिया गया. सदानंद मेहता की मौत से अटका व लक्षीबागी के लोग काफी मर्माहत हैं.