24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में युवक की मौत, 11 घायल

परसन में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, डुमरी में डिवाइडर से टकरायी बाइक राजधनवार/परसन : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में रविवार जिले में एक युवक की मौत हो गयी वहीं 11 लोग जख्मी हो गये. इसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. परसन, बेंगाबाद और इसरी में घटनाएं घटी. पहली घटना में परसन नदी से बालू […]

परसन में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, डुमरी में डिवाइडर से टकरायी बाइक
राजधनवार/परसन : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में रविवार जिले में एक युवक की मौत हो गयी वहीं 11 लोग जख्मी हो गये. इसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. परसन, बेंगाबाद और इसरी में घटनाएं घटी.
पहली घटना में परसन नदी से बालू लेकर निकल रहे ट्रैक्टर के पुल के पास पलट जाने से चालक और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए धनवार ले जाने के क्रम में चालक सहदेव रविदास (20 वर्ष, पिता प्रयाग दास, खिजरसोत) की मौत रास्ते में हो गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया.
गंभीर रूप से जख्मी परसन निवासी शिव कुमार वर्मा (18 वर्ष) को रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार से प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर खिजरसोत के ही भुवनेश्वर पंडित का बताया जाता है. परसन ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि की है.
कहा कि घटना के बाबत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इधर मृतक के पिता प्रयाग दास ने बताया कि उसका पुत्र भुवनेश्वर पंडित के ट्रैक्टर में मजदूर था. दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.
इसरी बाजार. डुमरी थाना क्षेत्र के हेठटोला के समीप हाइवे पर एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. उसपर सवार तीन लोग घायल हो गये. कतरास निवासी सोहन विश्कर्मा, बंधन विश्वकर्मा और अजय कुमार बाइक से बगोदर स्थित घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में हेठटोला के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायलहो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. एक अन्य घटना बारासोली में ही घटी जहां ट्रक ने जीतन तुरी को ठोकर मार दी. सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.गिरिडीह. गिरिडीह-डुमरी सड़क पर पपरवाटांड़ के पास बाइक सवार लक्ष्मण यादव व अशोक मांझी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें