Advertisement
कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
गांडेय : बीस दिन पूर्व आवेदन दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज दो स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षों ने धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. मामले को ले समूह की अध्यक्ष ने उपायुक्त को आवेदन लिखा है. उपायुक्त को लिखे आवेदन में युगमाया स्वयं सहायता समूह कोलडीह की […]
गांडेय : बीस दिन पूर्व आवेदन दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज दो स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षों ने धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. मामले को ले समूह की अध्यक्ष ने उपायुक्त को आवेदन लिखा है.
उपायुक्त को लिखे आवेदन में युगमाया स्वयं सहायता समूह कोलडीह की अध्यक्ष युगमाया देवी व प्रगति स्वयं सहायता समूह रसनजोरी की अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा है कि दो एसएचजी की अध्यक्ष का नाम नयी बीपीएल सूची में नहीं है. इसके बाद भी दोनों समूहों को जविप्र का लाइसेंस दिया गया. बीते 11 मई को आवेदन देकर जांच की मांग के बाद भी बगैर जांच व कार्रवाई किये इन समूहों को आवंटन भी दिया जा रहा है.
कहा कि मामले की जांच व कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द नहीं हुई तो हम समाहारणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को बाध्य होंगे. आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement