लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे लोग
तिसरी : विद्युत की लचर व्यवस्था से नाराज तिसरी के ग्रामीणों ने बुधवार को गावां–गिरिडीह सड़क को जाम कर दिया. लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे, परंतु जाम खत्म होने तक विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे.
अंतत: ग्रामीणों ने गुरुवार से आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी. बताया गया कि तिसरी में बिजली की आपूर्ति नाम मात्र की है. 24 घंटे में मात्र दो घंटे ही लोगों को बिजली मिल पाती है.
इस बात की शिकायत कई दफा की गयी, परंतु विद्युत विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की इस समस्या का हल निकालने पर गंभीर नहीं है. अंत में सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह छह बजे ही जाम लगा दिया. घंटों बाद थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद पहुंचे. इसके बाद बीडीओ राजीव कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचे.
लोगों को काफी समझाया गया परंतु ग्रामीण लिखित आश्वासन मांग रहे थे. 13 घंटे तक जाम रहने के बाद भी जब विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने गुरुवार से आमरण अनशन की घोषणा कर दी.
सड़क जाम के दौरान हरिश साह, बैकुंठ गुप्ता, किशोरी साह, जयनारायण यादव, सहदेव यादव, मुन्ना कुमार, मोहन बर्णवाल, सदीक अंसारी, रिंकू बर्णवाल, विकास गुप्ता, कन्हैया सिंह, प्रेम कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.