27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी में बंद का मिला-जुला असर

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में कुड़मी सेना द्वारा आहूत झारखंड बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बंद का सबसे अधिक प्रभाव यात्री वाहनों के परिचालन पर पड़ा. बंदी के कारण यात्री बसें नहीं चली. कुछ छोटे वाहन चले. बाजार में कुछ दुकानें बंद रही कुछ खुली. सुरदा क्रॉसिंग में अधिकांश दुकानें बंद रही. सुरदा […]

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में कुड़मी सेना द्वारा आहूत झारखंड बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बंद का सबसे अधिक प्रभाव यात्री वाहनों के परिचालन पर पड़ा. बंदी के कारण यात्री बसें नहीं चली. कुछ छोटे वाहन चले. बाजार में कुछ दुकानें बंद रही कुछ खुली. सुरदा क्रॉसिंग में अधिकांश दुकानें बंद रही.
सुरदा बाजार तथा मुसाबनी बाजार में छिटपुट दुकानें खुली रही. महुलबेड़ा में अधिकांश दुकानें खुली थी. बंदी के कारण बैंक तथा डाक घर में कामकाज नहीं हुआ. प्रखंड कार्यालय खुला रहा. बंद कराने कोई सड़क पर नहीं उतरा था.
घाटशिला बंद बेअसर
घाटशिला. शहरी इलाके में बंद बेसर रहा. एनएच के किनारे कुछ दुकानें बंद रही. बाकी जगहों पर बाजार खुले रहे. यहां बंद कराने कोई सड़क पर भी नहीं उतरा.
इंजीनियर व डॉक्टर बनने की तमन्ना
दसवीं की परीक्षा में अनुमंडल के लगभग सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अधिकांश स्कूलों ने शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की. दसवीं में छात्रओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. घाटशिला केंद्रीय विद्यालय सुरदा का रिजल्ट 98.5 फीसदी रहा. इसमें कई बच्चे 10 सीजीपीए अंक लेकर सबसे आगे रहे. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में परिणाम शत-प्रतिशत रहा. यहां चार बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल किया. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा, टीपीएस डीएवी, केवि नरवा के बच्चों ने भी बेहतर प्वाइंट के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
घाटशिला : घाटशिला के केंद्रीय विद्यालय सुरदा का सीबीएससी 10वीं कापरीक्षा परिणाम 98.5 प्रतिशत रहा है. स्कूल से 70 विद्यार्थियों ने 10 वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की.
परीक्षा में आदर्श बोदरा और कुमार अभिनव को 10 सीजीपीए, सुरति अधिकारी को 9.8, शिल्पीबोस को 9.6, अर्पिता टिवंकल को 9.6, नेहा सिंह को 9.6, शिवम सिंह को 9.6, सीमा भद्र को 9.6, उज्ज्वल सीट को 9.6, बबली आनंद को 9.4, कुमार शिवा को 9.2, देवनंदी को 9, मनीष कुमारी को 9, विनीता शर्मा को 9, मालती हेंब्रम को 9, चंदन कुमार सिंह को 9, रविश कुमार साव को 9 सीजीपीए मिला है.
इसी स्कूल के शिक्षक दंपत्ति के पुत्र आदर्श बोदरा और सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र कुमार अभिनव ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. आदर्श बोदरा घाटशिला में नहीं हैं. वे जम्मू काशमीर में हैं. संभवत: शुक्रवार को वे घाटशिला लौट आयेंगे. आदर्श बोदरा के पिता राजेंद्र बोदरा और मां गुरुवारी बोदरा से दूरभाष पर बात की गयी तो दोनों ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटे ने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है.
अभिनव बनेगा कंप्यूटर इंजीनियर
घाटशिला के गोपालपुर निवारी रिटायर आर्मी पुत्र कुमार अभिनव ने भी सीबीएससी 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. उसने कहा कि वह आगे चल कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है.
उसने कहा कि परीक्षा में बेहतर अंक लाने में उसके यूएस में रहने वाले चाचा प्रभुनाथ मिश्र, दादा सकलदेव मिश्र, दादी लक्ष्मी देवी, पिता अनिल कुमार मिश्र और मां रीना मिश्र की अहम भूमिका है. उसने कहा कि यूएस में रहने वाले चाचा ने उसे माग दर्शन दिया. इसके कारण वह केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाया है. उसने कहा कि इसमें स्कूल और ट्यूशन शिक्षकों की अहम भूमिका है.
कंप्यूटर इंजीनियर बनेगा आदर्श
आदर्श ने मोबाइल पर बताया कि वह आगे चल कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने मेहनत और लगन से परीक्षा दी थी. इसके कारण उसने सफलता हासिल की. उसने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें