Advertisement
बिजली के लिए भूख हड़ताल पर बैठे विधायक
राजधनवार : बिजली संकट से जूझ रहे धनवार के लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है. तीन दिनों से यहां चल रहे बिजली आंदोलन का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया. विधायक राजकुमार यादव पावर हाउस में भूख हड़ताल पर बैठ गये. समर्थन में मुखिया संघ के अध्यक्ष भीखारी यादव भी बैठे. अनशन से […]
राजधनवार : बिजली संकट से जूझ रहे धनवार के लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है. तीन दिनों से यहां चल रहे बिजली आंदोलन का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया. विधायक राजकुमार यादव पावर हाउस में भूख हड़ताल पर बैठ गये.
समर्थन में मुखिया संघ के अध्यक्ष भीखारी यादव भी बैठे. अनशन से पहले धनवार प्रखंड के चारों जोन व गावां तथा तिसरी प्रखंड से पहुंचे हजारों महिला, पुरुष,छात्र व युवाओं ने विधायक के साथ पावर हाउस से धनवार बाजार तक मार्च किया.
माले नेताओं ने आंदोलन को आरपार की लड़ाई बताया. नागेश्वर यादव, मुखिया सुरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य सागीर अंसारी समेत अन्य वक्ताओं ने करो या मरो का नारा दिया. कहा कि अब अन्याय बरदाश्त नहीं करेंगे. हम हर माह बिजली विभाग गिरिडीह को लाखों रुपये का राजस्व देते हैं. बिजली भी गिरिडीह से ही लेंगे. कोडरमा जिले से भीख की तरह मिल रही बिजली नहीं चाहिए, हक से बिजली चाहिए. सरकार और विभाग बिजली देने में असमर्थ है तो क्षेत्र को नो पावर जोन घोषित करे.
धनवार विस क्षेत्र को कोडरमा भाया डोमचांच होकर बिजली दी जाती है, दिनभर में दो घंटे भी बिजली नहीं मिलती. क्षेत्र की पांच लाख जनता के साथ गंदी राजनीति बंद हो. भाजपा के इशारे पर इस विधानसभा के लोगों के साथ प्रशासनिक भेदभाव बंद हो. प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरगी व हरसिंगरायडीह में बिजली पोल गाड़े जाने को लेकर वर्षो से चल रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है.
सरकारी बंदोबस्ती जमीन पर पोल गाड़ने में बाधा डाल रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, दूसरी तरफ जब आम लोग अपने जायज हक के लिए आंदोलन करते हैं तो उन्हें मुकदमे में फंसाया जाता है. सरकार व जिला प्रशासन की चुप्पी से आक्रोशित हो रहे हैं. शीघ्र पहल नहीं हुई तो बड़ी तादाद में लोग भूख हड़ताल करेंगे और सड़कों पर उतर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में चक्का जाम कर देंगे.
मौके पर धनवार विधानसभा के माले सचिव किशोरी अग्रवाल, जिला कमेटी सदस्य विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी क्यूम अंसारी, कैलाश सिंह के अलावा हरिदास, रामलखन दास, शक्ति पासवान, रामदेव यादव, राजू दास, शंकर पासवान, दामोदर दास, शंकर दास, रंजीत मोदी, दिगंबर यादव, रोहित कुमार आदि आदर्श उच्च विद्यालय केंदुआ व अन्य विद्यालयों के सैकड़ों छात्र सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement