सरिया/बिरनी : सरिया प्रखंड के बड़की सरिया व बागोडीह के कोलहरिया में शनिवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गयी. वहीं चार बकरी, एक गाय व तीन बैल भी मर गये. पहली घटना बड़की सरिया में घटी.
घटना के बाबत बताया जाता है कि पनवा देवी(55 वर्ष)पति पूरन महतो छत के ऊपर बने रसोईघर में शाम को खाना बना रही थी. इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आ गयी. परिजनों ने आनन–फानन में पास के ही एक नर्सिग होम में भरती कराया.
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है. वहीं बागोडीह के कोलहरिया निवासी हसीना खातून(40 वर्ष)पति सरफुद्दीन अंसारी की मौत भी वज्रपात से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि हसीना खातून शाम को जंगल से अपने बकरियों व मवेशियों को लेकर लौट रही थी.
इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं चार बकरी, एक गाय व तीन बैल भी मर गये. जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. लेकिन तब तक हसीना खातून व सभी मवेशी भी मर चुके थे. घटना के बाद से गांव में मातम है.
बिरनी में दो घायल
बिरनी थाना अंतर्गत शनिहारी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर टेकलाल साव की पत्नी जगेश्वरी देवी घायल हो गयी. उसका इलाज बिरनी पीएचसी में किया गया. स्थिति नाजुक रहने के बाद बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, थाना क्षेत्र के डोमनसिंघा में किशुन सिंह की पुत्री वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गयी.