गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ के बदडीहा के समीप मंगलवार की रात 8 बजे हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी.अवर निरीक्षक अजय साहू ने बताया कि मृतक सरिया रत्नाडीह का रहनेवाला था. गिरिडीह की ओर से एक युवक बाइक से डुमरी की ओर जा रहा था.
जैसे ही वह बदडीहा के आगे बढ़ तो एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं धक्का मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. लोगों ने इस घटना की सूचना डीएसपी शंभु कुमार सिंह को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.