Advertisement
गरमी व बिजली के नखरे से जीना मुहाल
पंद्रह दिनों में 139 घंटा 50 मिनट बिजली 198 ट्रिपिंग के साथ मिली राजधनवार : उच्च न्यायालय के आदेश, विधानसभा में गूंज, मुख्यमंत्री के आश्वासन और ऊर्जा सचिव के भरोसा के बावजूद चार वर्षो से जारी गिरिडीह-जमुआ 33 हजार विद्युतीकरण योजना पूरी नहीं हो सकी. बढ़ती तपिश के साथ लोड शेडिंग और ट्रिपिंग में बढ़ोतरी […]
पंद्रह दिनों में 139 घंटा 50 मिनट बिजली 198 ट्रिपिंग के साथ मिली
राजधनवार : उच्च न्यायालय के आदेश, विधानसभा में गूंज, मुख्यमंत्री के आश्वासन और ऊर्जा सचिव के भरोसा के बावजूद चार वर्षो से जारी गिरिडीह-जमुआ 33 हजार विद्युतीकरण योजना पूरी नहीं हो सकी.
बढ़ती तपिश के साथ लोड शेडिंग और ट्रिपिंग में बढ़ोतरी तथा एंपीयर में गिरावट के कारण लोग पसीना बहा रहे हैं. हर माह विद्युतापूर्ति बदतर होती जा रही है.
मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता : एक से 15 मई तक धनवार पावर सब स्टेशन को 40-45 एंपीयर वोल्टेज में मात्र 139 घंटा 50 मिनट बिजली 198 ट्रिपिंग के साथ मिली है. यानी प्रतिदिन लगभग 9 घंटा 17 मिनट औसतन. इस पावर सब स्टेशन में नौ फीडर हैं. फीडर नं. एक, तीन, चार व पांच बड़े फीडर हैं और इन्हें संचालित करने के लिए 35 से 45 एंपीयर पावर चाहिए. यानी इन चारों में जब कोई एक फीडर चालू होता है तो शेष आठ फीडर बंद रखने पड़ते हैं. विद्युतापूर्ति की मौजूदा स्थिति में लोग मोबाइल चार्ज भी नहीं कर पा रहे हैं.
इधर, स्विच दिया और उधर बिजली गायब. क्षेत्र में पर्याप्त विद्युतापूर्ति हो इसके लिए जहां कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने उच्च न्यायालय में पीआइएल दायर किया था, वहीं पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी से लेकर वर्तमान विधायक राजकुमार यादव ने विधानसभा में आवाज उठायी.
एक दूसरे पर टाल रहे मामला : वर्तमान विधायक ने नो पावर जोन की मांग को लेकर विस में धरना भी दिया था. वे मुख्यमंत्री से मिले, ऊर्जा सचिव ने बातचीत की और जिला प्रशासन तथा विभाग का भी ध्यान आकृष्ट कराया. बावजूद इसके आश्वासन ही मिलता नजर आ रहा है.
बिजली बोर्ड डीवीसी पर और डीवीसी प्रशासन पर मामला टाल कर काम चलाता दिख रहा है. इन परिस्थितियों से परेशान अवाम को भाकपा माले द्वारा 21 मई से घोषित धनवार पावर सब स्टेशन में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की घोषणा से एक बार फिर से रोशनी की उम्मीद जगी है.
आंदोलन को प्रभावी बनाने को लेकर माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल, विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, कयूम अंसारी, कैलाश सिंह, शंकर पासवान, दामोदर दास, रामदेव यादव आदि जन संपर्क के जरिये लोगों से सक्रिय सहयोग की अपील करने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement