18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया ने पसारे पांव, दर्जनों आक्रांत

नाढ़ा–लचकन में बिगड़े हालात भेलवाघाटी/तिसरी : देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के नाढ़ा में डायरिया ने अपना पांव पसार दिया है. स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व यहां कई लोगों को डायरिया हुआ था. इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी को दिये जाने के बाद कैंप लगा कर लोगों का इलाज किया गया, […]

नाढ़ालचकन में बिगड़े हालात

भेलवाघाटी/तिसरी : देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के नाढ़ा में डायरिया ने अपना पांव पसार दिया है. स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व यहां कई लोगों को डायरिया हुआ था.

इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी को दिये जाने के बाद कैंप लगा कर लोगों का इलाज किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई है. स्थानीय गुरुचरण यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है तथा पारा शिक्षक सुरेंद्र यादव नुनेश्वरी देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में चल रहा है.

डायरिया से विशेश्वर यादव, मति यादव, गुरु यादव, सुरेंद्र राम, सोमर यादव, हरि यादव, अशोक यादव, तारिणी यादव आक्रांत है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने स्थिति को सामान्य बताया है. नुनेश्वरी देवी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. कहा कि जांच टीम नाढ़ा जायेगी और पीड़ित लोगों का इलाज करेगी.

स्थानीय मुखिया रघु मरांडी ने नाढ़ा में कैंप कर डायरिया से आक्रांत लोगों का इलाज करने की मांग की है. इधर, तिसरी. तिसरी प्रखंड अंतर्गत लचकन गांव के रविदास टोला में डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग आक्रांत है. इनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है.

गंभीर रूप से पीड़ित चार वर्षीय गुड्डू कुमार, 21 वर्षीय शांति देवी, 22 वर्षीय सोनिया देवी, 25 वर्षीय सुगिया देवी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. गांव में डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर प्रखंड उप प्रमुख कुमार पुरुषोत्तम ने सिविल सजर्न से बातचीत की. उन्होंने कहा कि तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं है और ही चिकित्सा कर्मी. ऐसी हालत में लचकन रविदास टोला के डायरिया पीड़ित का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है.

सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर ने उप प्रमुख को आश्वस्त किया कि अगर तिसरी में चिकित्सक नहीं है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कहा कि शीघ्र ही जिला से चिकित्सकों की एक टीम भेज कर डायरिया पर काबू पाया जायेगा.

मलेरिया से एक की मौत

बेंगाबाद. प्रखंड के चुंगलो में बुधवार की शाम मलेरिया पीड़ित युवक मोहन दास की मौत हो गयी. वह पिछले 15 दिनों से मलेरिया से पीड़ित था. कई चिकित्सकों से इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो सका. वह अपने पीछे तीन छोटेछोटे बच्चों पत्नी को छोड़ गया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने पीड़ित परिजनों को ढाढ़स दिलाया और आर्थिक सहयोग भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें