गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी गांव में बुधवार की शाम एक महिला ने गांव के बगल में स्थित सीसीएल के बंद पड़े चानक में छलांग लगा दी है. चानक में छलांग लगाने के बाद महिला को काफी खोजा गया, परंतु महिला का पता नहीं चला है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.
इस संदर्भ में गंगा दास ने बताया कि उसकी पत्नी बीना देवी मानसिक रूप से बीमार थी. इसके अलावा इन दिनों घर की माली हालत भी ठीक नहीं है. इलाके में रोजगार का अभाव होने के कारण पैसे की कमी हो गयी है. इस बात से भी बीना परेशान रहती थी. सुबह इसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई.
इसके बाद बीना गुस्से में घर से निकली और चानक में छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद चानक में झग्गर डाल कर बीना की खोजबीन की गयी. घंटों तक यह काम किया गया, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि महिला की तलाश की गयी है. अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है. महिला जीवित है या मृत, इसके लिए चानक में खोजबीन की जा रही है.