Advertisement
नारी मुक्ति संघ ने दी ओझा गुणी को सजा
बुधु ने बनाया बुद्धू तो जाग उठे पीरटांड़ कसाकेंद क्षेत्र के ग्रामीण पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कसाकेंद निवासी व ओझा-गुणी बुधु मरांडी को नारी मुक्ति संघ व झारखंड एवेन के सदस्यों ने सजा दी. बतौर सजा उसे जूते का माला पहना कर व माथे पर चूना का टीका लगा कर रैली में घुमाया […]
बुधु ने बनाया बुद्धू तो जाग उठे पीरटांड़ कसाकेंद क्षेत्र के ग्रामीण
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कसाकेंद निवासी व ओझा-गुणी बुधु मरांडी को नारी मुक्ति संघ व झारखंड एवेन के सदस्यों ने सजा दी.
बतौर सजा उसे जूते का माला पहना कर व माथे पर चूना का टीका लगा कर रैली में घुमाया गया. उसके बाद करंदो मोड़ में सभा हुई. ग्रामीणों के समक्ष उसने माफी मांगी. उसने अब से टोना-टोटका व झाड़-फूंक नहीं करने की बात कबूली. संघ के सदस्यों का कहना था कि अंधविश्वास के खिलाफ इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा.
प्रतिकार का रास्ता : बताया गया कि बुधु मरांडी कसाकेंद गांव में झाड़ फूंक करता था. कई लोग भूत-डायन के मामले से छुटकारा पाने को यहां आते थे. इस दौरान कई लोगों को बुधू डायन बताया करता था. इसी आरोप में उसके घर जा कर तोड़-फोड़ की गयी. फिर जूता का माला पहना कर गोलाडाबर होते हुए रैली की शक्ल में उसे करंदो मोड़ लाया गया. यहां सभा में डायन आदि के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई और उसे अब से यह काम नहीं करने को
इन्होंने भी किया संबोधित : कार्यक्रम को सलीना, सुगिया, राजमनी, अभिषेक आदि ने भी संबोधित किया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार के पास अंधविश्वास के उन्मूलन के लिए कोई ठोस कानून नहीं है. महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार कई दावे करती है, बावजूद महिलाओं को डायन के आरोप में कई महिलाएं आज भी प्रताड़ित होती हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संज्योति ने किया.
पीड़ितों ने सुनायी आपबीती :मौके पर उपस्थित डायन प्रताड़ित खड़को की अनीता टुडू व परसबनी की सलोनी मुमरू ने भी अपने दर्द को बयान किया.
नक्सलियों की टोह लेने करंदो मोड़ पहुंची पुलिस
पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के करंदो मोड़ में चल रहे नारी मुक्ति संघ के बैनर तले आयोजित डायन उत्पीड़न उन्मूलन अभियान के समाप्त होते ही खुखरा पुलिस सभा स्थल पर दल-बल के साथ पहुंच गयी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों की कोई सांस्कृतिक टीम करंदो मोड़ में कार्यक्रम कर रही है. इसी को ले पुलिस करंदो पहुंची और खोजबीन करने लगे.
इस क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों लोगों को बैठाया भी और पूछताछ की.पूछताछ के बाद पाया गया कि डायन उन्मूलन के खिलाफ आंदोलन था. इसके बाद पुलिस लौटी. मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट कौशल चौधरी, थाना प्रभारी रंजीत रौशन सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement