Advertisement
डेगापहरी गांव के विकास को ले प्रशासन सक्रिय
पीरटांड़ : पीरटांड प्रखंड की मधुबन पंचायत के डेगापहरी गांव के विकास को ले प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस गांव के विकास के लिए पीरटांड बीडीओ विकास राय सोमवार अलसुबह गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात कर गांव में विकास करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का दबाव आया काम: इधर, मामले […]
पीरटांड़ : पीरटांड प्रखंड की मधुबन पंचायत के डेगापहरी गांव के विकास को ले प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस गांव के विकास के लिए पीरटांड बीडीओ विकास राय सोमवार अलसुबह गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात कर गांव में विकास करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों का दबाव आया काम: इधर, मामले को ले ग्रामीणों ने पीरटांड बीडीओ से मुलाकात की. ग्रामीणों की मांग के अनुसार कई लोगों के राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरा गया.
वहीं गांव में तत्काल दो डाड़ी, दो चापाकलों की स्वीकृति दे दी गयी है. साथ ही गांव में सड़क व कुआं बनाने के लिए चेक स्लिप तैयार कर ली गयी है. समस्याओं से जूझते यहां के ग्रामीण लोग नाले का पानी पी रहे थे. डेगापहरी की समस्याओं से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन ने विकास कार्य शुरू कर दिया है.
खबर छपने के बाद रविवार को उमाशंकर सिंह के निर्देश पर बीडीओ विकास कुमार राय पेय जल व स्वच्छता के जेइ बबलू हांसदा के साथ डेगापहरी पहुंचे थे और तत्काल दो चापाकलों मरम्मत करवायी गयी. तत्काल बाद बोरिंग करवाने का भरोसा देने के साथ बिजली विभाग के सहायक अभियंता से बात की. इसी के साथ गांव के पूर्ण विकास की तैयारी शुरू कर दी गयी.
डेगापहरी के रास्ते चलेगा जोभी
शुक्रवार को इलाके में पहुंची सीआरपीएफ की टीम की निगाह डेगापहरी के साथ जोभी के बीमारी ग्रामीणों पर पड़ी थी. सहायक समादेष्टा विक्रम कुमार सिंह ने जल जनित रोगों से ग्रस्त कुछ ग्रामीणों का इलाज कराया था. ग्रामीणों की सक्रियता से तो डेगापहरी में बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हुई, पर हाकिमों की निगाह से जोभी दूर ही रहा. 1200 की आबादी के जोभी में चार कुआं हैं और सब के सब सूखे. एक चापाकल है वह भी खराब पड़ा है.
बिजली की हालत तो जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बयां करता है. समस्याओं की कड़ी गिनाते हुए ग्रामीण जीजे हेंब्रम, कैलाश तुरी, किशोर सिंह, जाड़ू टुडू, बुधन सोरेन कहते हैं कि अब उन्हें डेगापहरी के रास्ते चलना होगा. वे भी समस्याओं को लेकर बीडीओ से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement