कर्तव्यहीनता व लापरवाही के आरोप में
गिरिडीह : एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि ने लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर अपना रुख और भी कड़ा कर लिया है. कर्तव्यहीनता व लापरवाही के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने डुमरी के थानेदार योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं चार थानेदारों से स्पष्टीकरण किया गया है.
बताया जाता है कि पिछले दिनों डुमरी थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गयी पोस्टरबाजी की जानकारी थानेदार को नहीं मिल सकी थी. प्रभात खबर ने इस पोस्टरिंग की खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद डुमरी पुलिस को यह जानकारी मिली कि नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है.
सूत्रों की मानें तो पोस्टरिंग की जानकारी थानेदार से पहले एसपी को लग गयी थी. दोबारा डुमरी इलाके में नक्सली गतिविधि के बाबत एसपी को सूचना मिली पर थानेदार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसपी ने लापरवाही बरतने के मामले में जो स्पष्टीकरण किया था, उसका भी जवाब डुमरी के थाना प्रभारी श्री सिंह ने नहीं दिया. इस मामले को एसपी श्री गढ़िदेशि ने गंभीरता से लिया और डुमरी थानेदार श्री सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं लापरवाही बरतने के मामले में जिले के चार थाना प्रभारियों से भी स्पष्टीकरण किया गया है, जिसमें निमियाघाट, बगोदर, जमुआ और मुफस्सिल थाना के प्रभारी शामिल हैं.
एसपी ने डुमरी थाना प्रभारी को निलंबित करने समेत चार थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण करने की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में पोस्टर नहीं हटाने पर ग्रामीणों की पिटाई करने के मामले में एसपी ने कहा कि इसे किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि डुमरी के अतकी के मुखिया की पिटाई के मामले में उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों को पत्र लिख कर कार्रवाई की अनुशंसा की है. सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे ग्रामीणों को किसी भी स्थिति में तंग न करें.