बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह गांव में मालती देवी की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी. यह आरोप मृतका के बहनोई इचाक के जगरा निवासी प्रदीप यादव ने उसके ससुराल वालों पर लगाया है. मामले में कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पति रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के बहनोई ने कहा है कि 50 हजार नगदी व एक बाइक को लेकर मालती देवी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी क्रम में मांग पूरी नहीं होने पर रविवार की रात मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.
इसके बाद लाश को कुआं में डाल दिया गया. मृतका के पति रंजीत यादव, ससुर दिनेश्वर यादव, ननदोसी इंदर यादव, सास नेमिया देवी, ननद मंगरी देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
इधर, बगोदर पुलिस ने कांड संख्या 425/13, धारा 304 बी 34 भादवि के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.वहीं अन्य आरोपियों की धर–पकड़ के लिए भी छापामारी की जा रही है.