Advertisement
पेट्रोल की किल्लत से शहर से गांव तक हो-हंगामा
लोगों ने पंपों पर की नारेबाजी गिरिडीह/गांडेय : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के पंपों में बुधवार की रात से पेट्रोल की किल्लत के कारण लोग परेशान रहे. गुरुवार को वाहन चालकों ने कई पेट्रोल पंपों पर हंगामा किया. शहर में हैप्पी पेट्रोल पंप समेत अन्य पंपों पर पेट्रोल खत्म होने की सूचना पर वाहन चालकों […]
लोगों ने पंपों पर की नारेबाजी
गिरिडीह/गांडेय : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के पंपों में बुधवार की रात से पेट्रोल की किल्लत के कारण लोग परेशान रहे. गुरुवार को वाहन चालकों ने कई पेट्रोल पंपों पर हंगामा किया. शहर में हैप्पी पेट्रोल पंप समेत अन्य पंपों पर पेट्रोल खत्म होने की सूचना पर वाहन चालकों की भीड़ लगने लगी. सूत्रों ने बताया कि डिपो में आवंटन नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
इधर, गांडेय में भी यही स्थिति रही. मां छिन्नमस्तिके फ्यूएल सेंटर के संचालक अविनाश स्वर्णकार ने बताया कि उनके पास जो पेट्रोल है वह एकाध दिन में खत्म हो जायेगा.
कहा कि उन्होंने पेट्रोल के आवंटन के लिए डिपो से संपर्क किया है. पंपों में पेट्रोल की कमी के कारण लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी. खासकर शादी ब्याह के लिए आवाजाही करने वाले वाहन चालक व मालिक खासे परेशान दिखे. ऐसे वाहनों के चालक भटकते रहे. कई लोगों को बाइक ठेलकर ले जाना पड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement