गिरिडीह : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. यह प्रदेश विशेष राज्य का दर्जा पाने की तमाम अर्हता को पूरा करता है. इसके बाद भी केंद्र सरकार इस पर टालमटोल की नीति अख्तियार की हुई है.
गुजरात दंगा के लिए मोदी माफी
उक्त बातें उन्होंने शनिवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि गुजरात दंगा के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. मोदी सरकार गुजरात दंगा पर रोक लगाने में विफल साबित हुई. वहीं झारखंड के लोग प्रदूषण की समस्या से त्रस्त है.
यहां पर अवस्थित उद्योग धंधों का लाभ दूसरे प्रदेश को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड से उत्पादित वस्तु का टैक्स राज्य को मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन अधिक राजस्व देता है, लेकिन हाजीपुर को रेलवे का जोनल हेड क्वार्टर बनाया गया है. उन्होंने हाजीपुर के बजाय धनबाद में रेलवे का जोनल हेड क्वार्टर बनाने की मांग की है.
गुजरात दंगा के लिए मोदी माफी
कहा कि कोडरमा–गिरिडीह रेलवे लाइन अधूरी है. समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं हो पाया है. हमने इस योजना के लिए अपने मद से अधिकाधिक राशि दी थी. इस दिशा में केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए झाविमो हर लड़ाई लड़ने को तैयार है.
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि जनता के बीच रह कर वह हर लड़ाई लड़ रहे हैं. जहां तक लोकसभा में सवाल उठाने का प्रश्न है तो वहां पर हरेक सांसदों को सवाल पूछने के लिए न्यूनतम समय मिलना चाहिए. इस मांग को वे लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष भी उठा चुके हैं. चुनावी गंठबंधन के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झाविमो अपने बूते चुनाव लड़ेगा.
कांग्रेस और भाजपा के साथ गंठबंधन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. मौके पर झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, विधायक निर्भय शाहाबादी, जिलाध्यक्ष प्रो प्रवीण चौधरी आदि उपस्थित थे.