गिरिडीह : देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. महंगाई बढ़ने के कारण लोग आर्थिक संकट से जूझरहे हैं. डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट आ रही है.
देश की इस लचर आर्थिक स्थिति के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों समान रूप से जिम्मेवार हैं. उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को गिरिडीह लोकसभा प्रतिनिधियों की बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश को गर्त में भेजने का काम किया है. यही स्थिति कमोबेश झारखंड की है. झारखंड में अकूत खनिज भंडार रहने के बाद भी प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस और झामुमो ने सरकार बना कर राज्य को लुटने की मंशा पाल रखी है. इन दोनों दलों ने महज लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का गठन किया है.
प्रदेश की जनता से इन्हें कोई मतलब नहीं है. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो जन मुद्दों को लेकर आंदोलन करती रही है. उन्होंने कहा कि लोस चुनाव को लेकर झाविमो ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी के मुद्दे को जनता तक ले जाने परबल दिया.
कहा कि वर्तमान में विपक्षी पार्टियां पैसे की राजनीति कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी अपने बूते झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जीत का संकल्प लेने का आह्वान किया. साथ ही चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा.