25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रेमी युगल विवाह बंधन में बंधे

भरकट्ठा/बगोदर : बिरनी प्रखंड के सिमराढाब स्थित मंदिर में शनिवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल का विवाह कराया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्रामीणों ने झांझ गांव की प्रियंका कुमारी के साथ जमुआ थाना क्षेत्र के दुमां गांव निवासी संजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ा था. ग्रामीणों ने दोनों का विवाह कराने का निर्णय […]

भरकट्ठा/बगोदर : बिरनी प्रखंड के सिमराढाब स्थित मंदिर में शनिवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल का विवाह कराया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्रामीणों ने झांझ गांव की प्रियंका कुमारी के साथ जमुआ थाना क्षेत्र के दुमां गांव निवासी संजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ा था.

ग्रामीणों ने दोनों का विवाह कराने का निर्णय लिया. इसी क्रम में शुक्रवार को संजय कुमार को ग्रामीणों ने बिरनी पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ग्रामीणों के दबाव में आकर लड़का पक्ष तैयार हो गया.

ग्रामीणों की मौजूदगी में शनिवार को प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. मौके पर बिरनी प्रमुख सीता राम सिंह, रामू बैठा, त्रिभुवन वर्मा, विक्रम कुमार, प्रयाग ठाकुर समेत कई ग्रामीण दोनों पक्षों के परिजन उपस्थित थ़े इधर, बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर में शनिवार को एक प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों की उपस्थिति में करायी गयी.

इस संबंध में बताया जाता है कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी संतोष यादव बुटाली हेठली बोदरा निवासी सोनी कुमारी के बीच कई माह से प्रेमप्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर दोनों गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर दोनों का विवाह कराने का निर्णय लिया. इस अवसर पर संतोष पांडेय, घनश्याम पाठक, नीलेश पाठक, नारायण यादव, भुनेश्वर यादव, संजय यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.मौके पर दोनों पक्ष के अभिभावक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें