पीरटांड़ : शुक्रवार की रात बांध पंचायत के बेकठपुर गांव में झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी एक व्यक्ति के घर में घुस गया. इससे गांव में अफरा–तफरी मच गयी. हाथी ने 55 वर्षीय श्याम लाल मुमरू को सूंढ़ से उठा कर जमीन पर पटक दिया और उसका दाहिना बांह उखाड़ दिया.
गंभीर रूप से जख्मी श्यामलाल मुमरू को प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र चिरकी लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इस संबंध में वनरक्षी गोपाल वर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज वन विभाग की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झुंड से बिछड़े हाथी को अपने साथियों से मिलाने का प्रयास वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.