Advertisement
हादसे में चार घायल, तीन की स्थिति नाजुक
गावां : गावां थाना क्षेत्र के गावां-पटना पुल के बीचो-बीच सोमवार की देर शाम को दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी हनुमान शरण सिन्हा मौके पर पहुंचे और घायलों को गावां अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार […]
गावां : गावां थाना क्षेत्र के गावां-पटना पुल के बीचो-बीच सोमवार की देर शाम को दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी हनुमान शरण सिन्हा मौके पर पहुंचे और घायलों को गावां अस्पताल पहुंचाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया. बताया जाता है कि डड़कोल निवासी कैलू यादव अपने पिता देवकी महतो व भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर गुमगी से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गावां-पटना पुल के बीचो-बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी.
बाइक पर सवार खिरोडीह ( बादीडीह) निवासी संदीप कुमार यादव, गुलेंद्र कुमार यादव व एक अन्य युवक अपने घर से गावां बाजार आ रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवकी महतो का दायां पैर कट कर अलग हो गया है, वहीं कैलू यादव का भी दायां पैर टूट गया.
साथ ही दूसरे बाइक पर सवार गुलेन्द्र कुमार यादव का भी दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि संदीप यादव के सिर में चोट आयी है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. पुलिस दोनों बाइकों को जब्त कर थाना ले आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement