जयंती. सिहोडीह स्थित बुद्ध ज्ञान मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, नप अध्यक्ष ने कहा
स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
गिरिडीह : बुद्ध जयंती के अवसर पर सोमवार को सिहोडीह स्थित बुद्ध ज्ञान मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. बतौर विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव कार्यक्रम में उपस्थित थे. उन्होंने महामना गौतम बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की. कहा कि महामना गौतम बुद्ध ने सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर गहरा चिंतन किया था.
वे कुशल उपदेशक व संगठनकर्ता थे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्थापक निर्मल बौद्ध ने बुद्ध के विचारों के प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया. झाविमो नेता प्रणव वर्मा ने कहा कि महामना गौतम बुद्ध ने तर्क को ज्ञान प्राप्ति का मार्ग बताया. आज दुनिया में बुद्ध का अमर संदेश गूंज रहा है. अन्य वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के कृतित्व व संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला.
बुद्ध के विचारों का प्रचार : इसके पूर्व बुद्ध जयंती के अवसर पर सिहोडीह बुद्ध ज्ञान मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया और प्रभातफेरी में शामिल कार्यकर्ता महामना गौतम बुद्ध के विचारों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. कार्यक्रम में अरविंद कुमार वर्मा, रीतलाल बौद्ध, अधिवक्ता दामोदर गोप, रूपलाल दास, रीतेश सराक, इंद्रजीत वर्मा, अजरुन वर्मा, रणधीर वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.