गिरिडीह : कैदी वाहन पर नक्सली हमले के दौरान फरार हुआ कुख्यात अपराधी कीर्तन यादव को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कीर्तन की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चैताडीह से की गयी है. कीर्तन पर लूट, हत्या समेत कई आपराधिक मामले हैं और यह अपराधी झारखंड बिहार के कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इस मामले की जानकारी बुधवार को गिरिडीह के एसपी अमोल वेणुकांत होमकर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर 2012 को कैदी वैन पर उग्रवादियों द्वारा हमला किया गया था. इस हमले के दौरान कीर्तन भी भागने में सफल हुआ था. कीर्तन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी.
बुधवार को यह सूचना मिली कि कीर्तन चैताडीह में छिपा हुआ है. इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, नगर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत विनोद मिश्र के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कीर्तन को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये इस अपराधी के पास से एक देशी कट्टा एवं .315 का दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
इस अपराधी ने कैदी वैन पर हुए हमले की साजिश में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है. कीर्तन पर कांड संख्या 164/13 भादवि की धारा 25(1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अंतरराज्यीय अपराधी है कीर्तन
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विष्णुडीह का रहने वाला कीर्तन यादव काफी कुख्यात अपराधी है. गिरिडीह ही नहीं देवघर, मधुपुर के अलावा बिहार के जमुई में भी इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. कीर्तन पर मधुपुर (देवघर) थाना कांड संख्या 72/07 धारा 395, मधुपुर रेल (धनबाद रेल) थाना कांड संख्या 15/08 धारा 395/397/ 412, बेंगाबाद थाना कांड संख्या 35/11 धारा 25(1-बी)ए /26/35 आर्म्स एक्ट, बेंगाबाद थाना कांड संख्या 20/11 धारा 392/411, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 249/12 धारा 395/412, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 290/12 धारा 147 /148 /149 /326/307/302/353/333/324/323/379/224/225/427/120-बी/17सीएल एक्ट एवं 27-आर्म्स एक्ट, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 164/13 के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा बिहार के कई थाने में इस अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज है.
पुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मी
कीर्तन यादव को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी अमोल वेणुकांत होमकर ने दी. उन्होंने बताया कि कीर्तन को पकड़ने के लिए चलाये गये अभियान में मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, नगर थाना प्रभारी, सअनि रामस्वरूप सिंह, विनोद मिश्र, सुजीत कुमार सिंह, मनोज उरांव, प्रबल कण्डुलना, हेमंत चौधरी, मो. अजहरउद्दीन खान शामिल थे. इन सभी को पुरस्कार दिया जायेगा.