Advertisement
अतिक्रमण के कारण ही शहर में लग रहा है जाम
डीएसपी ने शहर में लिया जाम के कारणों का जायजा सड़क पर सामान लगाने वाले दुकानदारों की बनायी सूची गिरिडीह : दुकानदारों के सड़क पर अतिक्रमण और जहां-तहां बाइक और ठेला के खड़ा रहने से शहर में जाम की स्थिति बन रही है. गुरुवार को डीएसपी मुख्यालय विजय आशीष कुजूर ने शहर में जाम लगने […]
डीएसपी ने शहर में लिया जाम के कारणों का जायजा
सड़क पर सामान लगाने वाले दुकानदारों की बनायी सूची
गिरिडीह : दुकानदारों के सड़क पर अतिक्रमण और जहां-तहां बाइक और ठेला के खड़ा रहने से शहर में जाम की स्थिति बन रही है. गुरुवार को डीएसपी मुख्यालय विजय आशीष कुजूर ने शहर में जाम लगने के कारणों को जानने के लिए इलाके का निरीक्षण किया, जिसमें यह बात निकलकर सामने आयी. डीएसपी कालीबाड़ी चौक से मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक पहुंचे. इस दौरान कई दुकानों की फोटोग्राफी की गयी. जहां-तहां लगी बाइक की भी फोटोग्राफी की गयी.
जिन दुकानदारों ने सड़क तक अपना सामान लगा रखा था, उनकी सूची भी बनायी गयी. बता दें कि शहरी इलाके में जाम कीसमस्या से निजात के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर तीन दिन पूर्व पुलिस अधिकारी के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक गयी और दो दिनों तक जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
दुकानदारों ने समेटा सामान : डीएसपी के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. सड़क पर सामान बिछानेवाले दुकानदारों ने सामान समेटना शुरू कर दिया. जिन दुकानों के सामने कई बाइक खड़ी थी उन दुकानदारों ने बाइक के चालकों को खुद ही बाइक हटाने को कहा.
दुकानदारों को जल्द ही दिया जायेगा नोटिस : डीएसपी श्री कुजूर ने बताया कि प्रयास है कि शहर को जाम से मुक्त किया जाये. जाम के कारणों की जानकारी ली गयी है. कालीबाड़ी से बड़ा चौक से बीच कई दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है. इन दुकानदारों को जल्द ही नोटिस दिया जायेगा.
व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जल्द ही दुकानदारों के साथ बैठक की जायेगी. इस बैठक में नप के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे. श्री कुजूर ने बताया कि जाम से निजात पाने के लिए आपसी सहमति से लोकहित में कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement