Advertisement
शादी के खिलाफ थाना पहुंची गिरिडीह की बेटी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके में स्थित गांव की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की जबरन शादी के खिलाफ बुधवार को थाना पहुंच गयी. पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष को थाना बुलाया. समझाये जाने के बाद दोनों पक्षों के लोग इस बात पर राजी हो गये कि जब लड़की तैयार नहीं है तो शादी नहीं करायी […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके में स्थित गांव की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की जबरन शादी के खिलाफ बुधवार को थाना पहुंच गयी. पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष को थाना बुलाया. समझाये जाने के बाद दोनों पक्षों के लोग इस बात पर राजी हो गये कि जब लड़की तैयार नहीं है तो शादी नहीं करायी जायेगी. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.
बताया जाता है कि 17 वर्षीय लड़की की शादी डांडीडीह के युवक से तय हुई थी. बुधवार को बरात आनेवाली थी. इस बीच लड़की थाना पहुंची और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी बड़ी बहन के साथ उसकी भी शादी तय कर दी गयी है.
वह अभी नाबालिग है और प्ल्स टू में पढ़ती है. वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. लड़की की बात सुनकर प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार व एसआइ अजय कुमार साहू ने दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया और मामले का निपटारा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement