Advertisement
43 प्रधानाध्यापकों को डीइओ ने चेताया
गिरिडीह : डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने विकास कार्यो में रुचि नहीं लेने के कारण जिले के 43 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है. वहीं सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जाने के आरोप में जमुआ प्रखंड अंतर्गत चरघरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडल को शो-कॉज किया है. डीइओ ने उनसे एक […]
गिरिडीह : डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने विकास कार्यो में रुचि नहीं लेने के कारण जिले के 43 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है. वहीं सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जाने के आरोप में जमुआ प्रखंड अंतर्गत चरघरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडल को शो-कॉज किया है. डीइओ ने उनसे एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
कहा कि यह बड़े ही दु:ख की बात है कि चरघरा उवि के प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडल को सूचना अधिकार अधिनियम की जानकारी नहीं है. इधर डीइओ ने कहा कि विकास कोष व पेयजल समस्या के निदान के लिए प्रत्येक विद्यालय के सचिव को राशि उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन कई विद्यालय सचिव ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण में रुचि नहीं ली.
डीइओ ने एक सप्ताह के अंदर विद्यालय विकास कोष की राशि से विद्यालय का रंग-रोगन, पेयजल की समस्या के निदान करने का निर्देश दिया है. निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement