23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों की रिहाई की मांग

पीरटांड़ में माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर गिरिडीह : भाकपा माओवादियों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह और निमियाघाट थाना क्षेत्र के छछंदो में पोस्टरबाजी की है. कंप्यूटर द्वारा निकाले गये इस पोस्टर में माओवादियों ने वृद्ध माओवादी नेता सुशील राय उर्फ वरुण दा, भूपेश दा व नारायण सन्याल को रिहा करने की मांग की है. […]

पीरटांड़ में माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर

गिरिडीह : भाकपा माओवादियों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह और निमियाघाट थाना क्षेत्र के छछंदो में पोस्टरबाजी की है. कंप्यूटर द्वारा निकाले गये इस पोस्टर में माओवादियों ने वृद्ध माओवादी नेता सुशील राय उर्फ वरुण दा, भूपेश दा नारायण सन्याल को रिहा करने की मांग की है.

साथ ही, कॉमरेड शीला का बेल होने के बाद भी पोटेशन लगाकर जेल में बंद रखने पर फासिस्ट कानून को नक्सलबाड़ी के लाल आग में जला डालो, जेल के अंदर बेड के नाम पर बंदियों से रुपये ऐठने वाले व्यक्तियों को जन अदालत में विचार कर सजा देने, जेल बंदियों के परिजनों से बेल कराने और बहस के नाम पर अतिरिक्त रुपये ऐठने वाले वकील सावधान हो समेत कई नारे लिखे गये हैं.

इन पोस्टरों को हरलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार पर तथा यहीं पर स्थित जैन धर्म के बोर्ड पर चिपकाया गया है. इसके अलावा छछंदो में भी गिरिडीहडुमरी सड़क के किनारे स्थित एक बोर्ड में पोस्टर चिपकाया गया है. इस पोस्टर से इलाके में दहशत व्याप्त है तथा चर्चाओं का बाजार भी गरम है. इधर, पीरटांड़ पुलिस ने कहा कि पोस्टरिंग की जानकारी उन्हें नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें