गिरिडीह : अभी बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन कर पुलिस ने राहत की सांस ली ही थी कि फिर से नगर क्षेत्र में बाइक की चोरी होनी शुरू हो गयी. दो दिनों के अंदर चोरों ने दो बाइकों पर हाथ साफ कर लिया.
मंगलवार को सदर अस्पताल के पास से चोरों ने पांडेयडीह गढ़हाटांड़ निवासी जमुना तांती के जेएच 11एफ /1176 नंबर की बाइक को उड़ा लिया है. तांती ने मामले की सूचना नगर थाना को भी दे दी है. गौरतलब हो कि सोमवार को भी चोरों ने डॉक्टर लेन से रेंबा के रहने वाले पुरुषोत्तम द्विवेदी की बाइक पर हाथ साफ किया था.