28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र मिलने में देरी पर हंगामा

गिरिडीह : आर्मी की बहाली में जाने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय प्रमाण पत्र मिलने में देरी होने पर नाराज छात्रों ने डीडीसी कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया. छात्रों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में जिला परिषद के सामने कचहरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने […]

गिरिडीह : आर्मी की बहाली में जाने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय प्रमाण पत्र मिलने में देरी होने पर नाराज छात्रों ने डीडीसी कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया. छात्रों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में जिला परिषद के सामने कचहरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलते ही एसडीओ जुल्फीकार अली पुलिस निरीक्षक शंकर दयाल पांडेय पहुंचे. छात्रों से एसडीओ ने वार्ता की और कहा कि सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा. इसके बाद भी छात्र जाम नहीं हटा रहे थे. इस पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया, तब जाकर जाम हटा.

बताया जाता है कि राज्य में बुधवार से आर्मी की बहाली होनी है. इसके लिए अभ्यर्थियों से डीसी द्वारा निर्गत स्थानीय प्रमाण पत्र मांगा गया था. जिले के बेंगाबाद, सरिया, देवरी, जमुआ, धनवार समेत कई प्रखंडों से अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनवाने डीडीसी कार्यालय पहुंचे.

दोपहर तक इन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला. इसी बात पर छात्र नाराज हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि शाम पांच बजे तक सभी आवेदकों का प्रमाण पत्र बनाकर निर्गत कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें