17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए एकजुटता जरूरी : राजकुमार

राजधनवार : अंजुमन कमेटी चुंजखो के तत्वावधान में शनिवार को चुंजखो स्थित करबला मैदान में क्यूम अंसारी की अध्यक्षता में कौमी एकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजकुमार यादव ने अल्पसंख्यकों को अपने मान–सम्मान और अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा […]

राजधनवार : अंजुमन कमेटी चुंजखो के तत्वावधान में शनिवार को चुंजखो स्थित करबला मैदान में क्यूम अंसारी की अध्यक्षता में कौमी एकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजकुमार यादव ने अल्पसंख्यकों को अपने मानसम्मान और अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में वर्तमान में कांग्रेस राहुल को तो दूसरी तरफ भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं.

दोनों ही परिस्थिति देश के लिए खतरनाक है. ऐसे में हम सबों को तीसरा विकल्प तलाशना होगा. धनवार विधायक को इंगित करते हुए कहा कि जाति का नाम पर आपने जिसे जिताने का काम किया वह करोड़ों का मालिक बना हुआ है. उसे आपकी समस्या नहीं दिखती.

सांसद बाबूलाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के हितैषी नहीं हो सकते. माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल ने धनवार प्रखंड क्षेत्र में माले के नेतृत्व में लड़ी गयी अल्पसंख्यकों की महत्वपूर्ण लड़ाइयों की चरचा की. मुस्तकीम अंसारी, हाजी निजाम, मौलाना मुबारक, मो जहूर, बाबूजान मियां, महमूद मियां, रहमत मियां, इसराफिल अंसारी, कुद्दूस अंसारी, मो इस्माइल आदि ने भी अपने विचार रखे. कॉन्फ्रेंस का संचालन पंसस मो सागीर ने किया. मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें