Advertisement
रोज स्कूल जायेंगे, शिक्षा का अलख जगायेंगे
जागरूकता. स्कूल चलें-चलायें अभियान की सफलता को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी गिरिडीह : डीएसइ महमूद आलम ने शनिवार को सदर प्रखंड के बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय चलें-चलायें अभियान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद डीएसइ ने शत-प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन पर विशेष […]
जागरूकता. स्कूल चलें-चलायें अभियान की सफलता को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
गिरिडीह : डीएसइ महमूद आलम ने शनिवार को सदर प्रखंड के बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय चलें-चलायें अभियान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद डीएसइ ने शत-प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित साफ-सफाई व एमडीएम का संचालन होना चाहिए. शिशु पंजी का अद्यतीकरण व प्रत्येक विद्यालय में बैनर-पोस्टर लगाना जरूरी है.
शत-प्रतिशत नामांकन नहीं होने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एडीपीओ कौशल किशोर, बीइइओ अबुल बफा व मथुरा प्रसाद पांडेय, बीपीओ श्रद्धा कुमारी समेत कई संकुल साधनसेवी मौजूद थे. इधर, विद्यालय चलें-चलायें अभियान के मद्देनजर कई सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. बीइइओ अबुल वफा की देख-रेख में जाकीर हुसैन मवि, मोहनपुर मवि, बिशनपुर उमवि व पचंबा में प्रभातफेरी निकाली गयी. साथ ही मंगरोडीह उउवि में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान पहले पढ़ाई तब विदाई कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर पर्यवेक्षक सुजीत कुमार समेत कई प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे. इधर सदर प्रखंड के सिरसिया उमवि, सिरसिया हरिजनटोला उप्रावि, सिरसिया लालाटोला उप्रावि के बच्चों ने भी विद्यालय चले-चलायें अभियान के मद्देनजर प्रभात फेरी निकाली. मौके पर संकुल साधन सेवी कामता प्रसाद मौजूद थे.
राजधनवार. विद्यालय चले-चलायें अभियान को लेकर शनिवार को धनवार आदर्श मवि, उमवि निचली धनवार समेत कई स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. आमवि धनवार व उमवि निचली धनवार के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी का नेतृत्व क्रमश: प्रधानाध्यापक कृष्णकांत राय तथा महेश्वरी प्रसाद सिंह कर रहे थे. प्रभात फेरी में बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर,
देवरी. विद्यालय चलें-चलायें अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवरी प्रखंड के मध्य विद्यालय चतरो के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान छात्र-छात्रएं बेटा-बेटी एक समान सबको शिक्षा सबको मान, शिक्षा का दीप जलाने हम घर-घर जायेंगे, जन्म दिया तो शिक्षा दो आदि नारे लगाते देखे गये. मौके पर विद्यालय की सचिव कनकलता कुमारी, शिक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह, अरुण राय, सुरेंद्र राय, उमेश तिवारी, अनिता मुमरू आदि मौजूद थे. इधर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवरी के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रभात फेरी निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement