28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए समन्वय जरूरी

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को ‘मिशन इंद्रधनुष’ को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि मिशन की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है. कार्यक्रम में सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं की भागीदारी जरूरी है. ताकि महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिले. इस योजना […]

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को ‘मिशन इंद्रधनुष’ को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि मिशन की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है. कार्यक्रम में सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं की भागीदारी जरूरी है.
ताकि महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिले. इस योजना को सफल करने के लिए महिलाओं को बेहतर ढंग से प्रेरित किया जाये. डीसी ने कहा कि ‘मिशन इंद्रधनुष’ के क्रियान्वयन में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तथा उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जा सकता है. इस योजना का लाभ 0 से 7 वर्ष के बच्चों को दिया जाना है.
मौके पर ये थे मौजूद : मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अवध नारायण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सान्याल, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया समेत सभी अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे.
छोटकी खरगडीहा गोशाला में की बैठक
बेंगाबाद : प्राइवेट स्कूलों में री-एडमिशन शुल्क के खिलाफ अभिभावकों की बैठक छोटकी खरगडीहा गोशाला मैदान में हुई. बैठक में हरिला पंचायत आनंदनगर स्थित एसएचएनपी स्कूल, खुरचुट्टा स्थित एमएन नेशनल स्कूल, वेब इंटरनेशन स्कूल के बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मिथिलेश्वर साव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में छात्रों से अधिक राशि लेने पर पाबंदी लगा दी है. इसके बाद भी यहां इसका पालन नहीं किया जा रहा है.
बीपीएल परिवार के छात्र- छात्रओं का नामांकन क्षेत्र के किसी विद्यालय में नहीं लिया जा रहा. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस पर पहल करने की मांग की है.
इधर एसएचएनपी विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि विद्यालय में री-एडमिशन के नाम पर कोई फीस नहीं ली जा रही. किताब की सूची सूचना पट में साट दी गयी है, अभिभावक इसे देख सकते हैं. कहा कि बीपीएल परिवार से कोई भी आवदेन नामांकन के लिए नहीं आया है. बैठक में रामदेव साह, कृष्णा कुमार, गोविंद दास, सुरेश साव, डा. छेदीलाल कुशवाहा, अनिल राम, विकास कुमार, किशोरी वर्मा, सुजीत साव, मदन वर्मा, मुमताज अंसारी, इशहाक मियां, नीलकंठ मियां, पंकज साव, दशरथ साव आदि मौजूद थे.
निर्धारित शुल्क लागू करने की मांग
गिरिडीह : निर्धारित शुल्क लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्मेल स्कूल प्रबंधन से मिला और ज्ञापन सौंपा. इस क्रम में अभिभावकों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निजी विद्यालयों में निर्धारित शुल्क लेने के निर्देश के बाद भी पूर्व की भांति शुल्क लिया जा रहा है.
अभिभावकों ने प्रशासनिक स्तर पर निर्देशित निर्धारण शुल्क लेने व पूर्व में प्रथम तिमाही में लिए गये शुल्क को समायोजित करने की मांग की. अभिभावकों ने ज्ञापन की प्रति उपायुक्त, डीइओ समेत अन्य को भी दी है. प्रतिनिधिमंडल में राकेश कुमार सिन्हा, सरोज प्रसाद राय, ललन कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, तारिक जहीर, पंकज कुमार, पीके दत्ता समेत कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें