गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकान व एक घर में हजारों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने यहां पर स्थित अशोक शर्मा के विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप में सेंधमारी कर पहले जेनरेटर में तोड़ फोड़ की. उसके बाद वहां पर रखे मोटर को ले गये.
इसके बाद बगल में स्थित जगदीश राउत की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया और खाना बनाने का बरतन ले गये. यहां के बाद संजय यादव के घर में घुस कर चोरों ने टुल्लू पंप की चोरी कर ली.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया. गांडेय/बेंगाबाद त्न बुधवार की रात चोरों ने महेशमुंडा में एक गल्ला की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपये का समान चुरा लिया. दुकानदार हमीद खान ने बताया कि बुधवार की रात वे दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह दुकान में ताला टूटा पाया गय.
कहा कि दुकान से एक लाख से अधिक सामान की चोरी हुई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. इधर चोरों ने डोमासिंघा उप्रावि भवन में लगे तड़ित चालक को टपा लिया. सचिव टेकलाल हाजरा ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.