22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुगलसराय स्टेशन को उड़ाने की धमकी

मुगलसराय : पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक को रेलवे जंकशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इससे संबंधित पत्र मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इसके बाद से स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हालांकि, […]

मुगलसराय : पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक को रेलवे जंकशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इससे संबंधित पत्र मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इसके बाद से स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.

पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय रेलवे जंकशन को डीआरएम अनूप कुमार को डाक के माध्यम से एक चिट्ठी मिली. इसमें 28, 29 30 अगस्त को जंकशन को उड़ाने की बात कही गयी है.

चिट्ठी में लिखनेवाले की पहचान सकलडीहा के डेढ़ावल स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट मनोज तिवारी के रूप में बतायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने मनोज तिवारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ भी की. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया. उसके पास से पुलिस को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद से पुलिस ने जंकशन परिसर में चौकसी बढ़ा दी है.

इस संबंध में रेलवे के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (कमांडेंट) अजीत कुमार बरनवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत लग रही है. लेकिन, इसे हल्के में नहीं लिया गया है. इसकी सूचना रेल एसपी चंदौली के एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें