बिरनी : बिरनी प्रखंड के बटलोहिया गांव में बुधवार की दोपहर खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के दो दर्जन लोग बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए बिरनी पीएचसी में भरती कराया गया. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह परिवार के कुछ लोग जंगल गये और वहां से खुखड़ी ले कर आये.
दोपहर के खाने में खुखड़ी बनाया गया. खुखड़ी खाते ही परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आनन–फानन में सभी को पीएचसी बिरनी में भरती कराया. चिकित्सा पदाधिकारी मो ताजुद्दीन ने सभी की स्थिति को सामान्य बताया है.
उन्होंने खुखड़ी के साथ विषैले पदार्थ होने की आशंका व्यक्त की है. बीमार होने वाले लोगों में प्रमुख रूप से यशोदा देवी, आरती देवी, त्रिवेणी यादव, बिंदेश्वरी यादव, बबिता कुमारी, महेश यादव, होरिल यादव, सुखदेव यादव, नीलू कुमारी, स्वाती कुमारी, मलवा देवी, दुलारचंद यादव, कंचन कुमारी, मिथलेश यादव, नंदलाल यादव आदि शामिल हैं.