Advertisement
शव ले श्रम अधीक्षक से मिले माले नेता
गिरिडीह : बीते सात अप्रैल को भूटान की सीमा पर हुए एक सड़क दुर्घटना में मरे गांडेय थानांतर्गत दासडीह के ट्रक ड्राइवर तुलसी महतो का शव गुरुवार को गिरिडीह पहुंचा. मृतक के शव के साथ माले नेता राजेश कुमार यादव की अगुआई कई माले कार्यकर्ता श्रम अधीक्षक बीके तांती से मिले. साथ ही सदर एसडीओ […]
गिरिडीह : बीते सात अप्रैल को भूटान की सीमा पर हुए एक सड़क दुर्घटना में मरे गांडेय थानांतर्गत दासडीह के ट्रक ड्राइवर तुलसी महतो का शव गुरुवार को गिरिडीह पहुंचा. मृतक के शव के साथ माले नेता राजेश कुमार यादव की अगुआई कई माले कार्यकर्ता श्रम अधीक्षक बीके तांती से मिले.
साथ ही सदर एसडीओ जुल्फीकार अली से भी फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की. ज्ञात रहे कि तुलसी महतो आरडी रोडवेज के तहत ट्रक एनएल 01जी/ 7446 चलाता था. माल लेकर भूटान जाते समय ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घटनास्थल पर ही सात अप्रैल को उसकी मौत हो गयी थी. तुलसी महतो घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
माले कार्यकर्ताओं की अगुआई में मृतक के परिजन की ओर से सदर एसडीओ को आवेदन देकर तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है. इधर रोडवेज की तरफ से नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने मृतक के परिजन को तत्काल आठ हजार रुपये सहायता देने का आश्वासन दिया है.
ट्रक के मालिक को गिरिडीह बुला कर मुआवजा दिलाने में सहयोग करेंगे. एसडीओ तथा श्रम अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजन शव लेकर गांडेय प्रखंड के दासडीह के लिए रवाना हो गये. मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए माले नेता राजेश कुमार यादव के अलावा महताब अली मिर्जा, मनोज यादव आदि ने उन्हें पूरा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement