Advertisement
ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का स्थानांतरण के प्रयास का विरोध
भाजपाइयों ने सौंपा क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन गिरिडीह : गिरिडीह स्थित ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को यहां से हटाकर धनबाद ले जाने के प्रयास का भाजपाइयों ने विरोध किया है. सोमवार को इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय […]
भाजपाइयों ने सौंपा क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन
गिरिडीह : गिरिडीह स्थित ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को यहां से हटाकर धनबाद ले जाने के प्रयास का भाजपाइयों ने विरोध किया है. सोमवार को इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया.
इसके माध्यम से वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता बाबुल प्रसाद गुप्ता, अनूप कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, संजीत सिंह, ओमप्रकाश, डा. विद्याभूषण, विश्वनाथ स्वर्णकार, संदीप डंगैच, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजू पोद्दार ने कहा कि पिछले तीस वर्षो से बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय गिरिडीह में है. इसे साजिश के तहत धनबाद ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा गया कि गिरिडीह जिला के साथ यह अन्याय पहली बार नहीं किया जा रहा है.
इससे पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस को भी रातों-रात यहां से बोकारो ले जाया गया. इंडियन स्टेटिकल्स इंस्टीच्यूट के कार्यालय को भी यहां से कोलकाता ले जाने का प्रयास किया गया, जिसे यहां के राजनीतिक दलों ने किसी तरह रुकवाया. अब ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को यहां से हटाने की साजिश रची जा रही है.
नेताओं ने कहा कि गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस बैंक की 19 शाखाएं है सभी शाखाएं अच्छा व्यवसाय कर रही हैं. इन शाखाओं से संबंधित अधिकांश मामलों का समाधान क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ही होता है. क्षेत्रीय कार्यालय को धनबाद ले जाने से यहां की जनता को काफी परेशानी होगी. भाजपाइयों ने जनहित में क्षेत्रीय कार्यालय को धनबाद या अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement