बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात से विमली देवी पति सुकर महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि रेशमी देवी पति जागेश्वर यादव तथा रजनी कुमारी पिता बलदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गयी.
दोनों घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों लक्ष्मीपुर के खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है.