गिरिडीह : झारखंड विकास मोरचा (प्र) की जिला कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को विवाह भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार चौधरी ने की. बैठक में 24 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में सुखाड़ व जन समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि प्रदेश की सरकार अब तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं कर सकी है. सरकार के नगर मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने बाबूलाल मरांडी पर सवाल उठाया कि वे संसद में प्रश्न नहीं उठाते हैं. इस पर वे कहना चाहते हैं कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सदन में कितना प्रश्न उठाते हैं.
इसलिए उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. केंद्रीय सचिव प्रणव वर्मा ने कहा कि संगठन सबसे बड़ा है और लोक सभा स्तर पर सबों के सहयोग से संगठन तैयार किया जायेगा, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम अपनी जीत सुनिश्चित कर सके.
केंद्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र महतो ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार रहने की अपील की. कहा कि बूथ, पंचायत व प्रखंड स्तर पर बूथ कमेटी बनाना शुरू करें, ताकि आने वाले समय में हम अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सकें.
जिलाध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने वर्षा की स्थिति को देखते हुए प्रदेश को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर 24 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है, ताकि प्रदेश की कठपुतली सरकार जनता की समस्याओं के लिए उचित कदम उठाये.
बैठक का संचालन जिला महासचिव महेश राम ने किया. मौके पर प्रो एचएन देव, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद व गुरुसहाय महतो, अजय रंजन, प्रशांत जायसवाल, सिद्धेश्वर प्रसाद, अनूप कुमार सिन्हा, नंदलाल साव, मीरा तिवारी, बसंत भोक्ता, महेंद्र चौधरी, राजेश जायसवाल, प्रो छोटू प्रसाद साव, नवीन कुमार सिन्हा, मो शमशाद आलम, सीताराम वर्मा, जगरनाथ गोप, भोला मंडल, महेंद्र साव, मंजूर अंसारी, सत्तार सरपंच, श्रीराम यादव, पवन साव, राजदेव साव, युगल किशोर यादव, मो शहनवाज, रवींद्र यादव, नीरज चौधरी, टेको रविदास, विजय सिंह, मो नवाब खान, अशोक डंगैच, प्रवीण साहू, नारायण पांडेय, रामदेव तुरी, सुकेज हेम्ब्रम, दिलीप कुमार वर्मा, मनोज संघई, मो सिराज इमाम पप्पू, मो हाफिज फख्रूद्दीन, बम शंकर उपाध्याय, विनोद प्रसाद वर्मा, नागेश्वर दास, सुमन कुमार, वहाब खान, लक्ष्मण दास आदि मौजूद थे.